गोरखपुर 03 नवम्बर, 2020: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक श्री विनय कुमार त्रिपाठी ने वरिष्ठ रेल अधिकारियों के साथ 03 नवम्बर,2020 को महाप्रबन्धक कार्यालय, गोरखपुर में स्थित ‘‘धरोहर कक्ष‘‘ का अवलोकन किया। धरोहर कक्ष में उपलब्ध अभिलेखों एवं प्रदर्शित दुर्लभ फोटोग्राफ्स को देखकर श्री त्रिपाठी ने प्रसन्नता व्यक्त की।
महाप्रबन्धक श्री त्रिपाठी ने रेलवे क्रिकेट ग्राउण्ड पर बन रहे पवेलियन भवन का निरीक्षण भी किया। इसके उपरान्त महाप्रबन्धक सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम गये। उन्होंने स्टेडियम में खेले जाने वाले विभिन्न खेलों के बारे में जानकारी ली तथा पूर्वोत्तर रेलवे के खिलाड़ियों की खेल जगत में उल्लेखनीय उपलब्धियों से अवगत हुये। महाप्रबन्धक श्री त्रिपाठी ने पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) के तत्त्वावधान में उपलब्ध खेलकूद की सुविधाओं एवं प्रषिक्षण का उपयोग कर खिलाड़ियों द्वारा राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय जगत में अपनी पहचान बनाने की सराहना की तथा आषा व्यक्त की कि नरसा अपने उपलब्धियों में दिनो-दिन नये आयाम जोड़ने में सफल होगी। श्री त्रिपाठी ने स्टेडियम में निर्माणाधीन प्रेक्षागृह का भी निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक श्री त्रिपाठी ने चल रहे सभी निर्माण कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में उच्च गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने का निर्देष दिया।
निरीक्षण के दौरान प्रमुख मुख्य इंजीनियर श्री सतीश कुमार पाण्डेय, अध्यक्ष/नरसा एवं मुख्य चल स्टाक इंजीनियर श्री योगेष मोहन, सचिव/महाप्रबन्धक श्री डी.के.खरे, महासचिव/नरसा एवं मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री पंकज कुमार सिंह, उप मुख्य इंजीनियर/गोरखपुर क्षेत्र श्री रविन्दर मेहरा तथा सहायक क्रीड़ाधिकारी आदि उपस्थित थे।
0 Comments