अभिषेक तिवारी सिकंदरपुर की रिपोर्ट-
बेल्थरारोड (बलिया) बेल्थरा रोड तहसील क्षेत्र के चौकिया मोड़ से रोडवेज होते हुए मधुबन मार्ग को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की बदहाल स्थिति को देखते हुए बेल्थरा विधानसभा के कद्दावर समाजवादी नेता राजेश पासवान ने बताया कि उनके अनुरोध पर सपा के एमएलसी बलवंत सिंह रामूवालिया ने विधान परिषद में इस सड़क को लेकर प्रश्न पूछे है।
राजेश पासवान ने कहा कि इस सड़क पर दर्जनों विद्यालय, रोडवेज, ब्लॉक, तहसील, अस्पताल सब्जी मंडी सहित प्रमुख प्रतिष्ठान है तथा रोजाना हज़ारो लोगो का आना जाना है। सड़क पर तथा सड़क किनारे बड़े गड्ढे दुर्घटना को दावत देते हैं तथा प्रति दिन लोग इन गड्ढो में गिर चोटिल होते रहते है।
उन्होंने कहा कि बहुत दुख होता है कि इस क्षेत्र से सम्बंधित जनप्रतिनिधि चाहे वर्तमान भाजपा विधायक हो या पूर्व विधायक इस गंभीर मुद्दे पर चुपी साध लेते हैं। बरसात में तो इस सड़क पर चलना जान जोखिम में डालने जैसा है। इस कोरोनो संकट में जहां सरकार लोगो को प्रदूषण से भी बचने को आगाह करती है वही इस टूटी सड़क से उड़ने वाली धूल से कैसे बचा जाय।
उन्होंने यह भी कहा कि अगर लोक निर्माण विभाग जल्द से जल्द इस समस्या के निदान नहीं करता है तो मै अपने सहयोगियों के साथ धरने पर बैठने को विवश हूँ।
0 Comments