ईट भट्ठा स्वामी विनियमन शुल्क जमा कर दे, वर्ना होगी कार्यवाही : डीएम


लिया। जनपद के समस्त ईट भट्ठा स्वामियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने कहा है कि ईट भट्ठों के संचालन पर भट्ठा सत्र 2020-21 में विनियमन शुल्क लिए जाने के आदेश जारी किये गये है। ईट भट्ठों का संचालन विनियमन शुल्क जमा कराने के उपरान्त ही किया जाना है। वह ईट भट्ठों का संचालन खनिज अनुभाग, बलिया में देय धनराशि का भुगतान करने के उपरान्त ही करें। यदि कोई ईट भट्ठा स्वामी बिना विनियमन शुल्क जमा किये तथा खनिज अनुभाग, बलिया से अनुमति प्राप्त किये बिना ईट भट्ठा संचालित करता है तो सम्बन्धित ईट भट्ठा स्वामी के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी।


Post a Comment

0 Comments