बलिया। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए वाराणसी खण्ड स्नातक/शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से द्विवार्षिक निर्वाचन 01 दिसम्बर को संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने सोमवार को मॉडल तहसील में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को पोलिंग पार्टी टेबल वितरण कर रवाना किया गया है। उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया कि अपने-अपने कैमरा मैन और बस पर बैठे साथ ही जिस बूथ पर तैनात पुलिस कर्मी भी साथ लेकर जाय। कोई भी कर्मी छूट न जाय।
जिसमें एडीएम रामआसरे, डिप्टी कलेक्टर सर्वेश यादव, एसडीएम सदर राजेश यादव, एसडीएम बेल्थरारोड़ संत कुमार एवं सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 Comments