अस्पताल में लगी आग, 6 की मौत


*राजकोट के कोविड-19 में अस्पताल में दर्दनाक हादसा।


*आग की घटना में झुलसने से 6 मरीज की मौत।


नई दिल्ली। गुजरात के राजकोट में कोविड-19 अस्पताल के आईसीयू वार्ड में आग लगने से 6 मरीजों की मौत होने की सूचना है। एक मरीज की स्थिति गंभीर है। यह हादसा गुरुवार देर रात राजकोट के उदय शिवानंद कोरोना अस्पताल की है। जानकारी के मुताबिक अस्पताल के आईसीयू वार्ड में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी और पूरा अस्पताल इसकी चपेट में आ गया। पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं और आगे की कार्रवाई में जुटी है।


शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग


जानकारी के मुताबिक राजकोट के शिवानंद अस्पताल में कुल मरीज भर्ती थे। इनमे से आईसीयू वार्ड में 11 मरीज भर्ती थे। देर रात वार्ड में अचानक से आग लग गई। इस घटना में 6 मरीज आग में झुलस गए। इनमें से 6 मरीजों की मौत हुई है। एक मरीज की स्थिति नाजुक है। इस घटना में 5 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। अन्य मरीजों को आग की घटना के बाद दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। फिलहाल स्थानीय प्रशासन की अधिकारी इस घटना की जांच में जुटे हैं।



 


Post a Comment

0 Comments