एक से 31 अक्टूबर तक चलेगा यह अभियान
बलिया। संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जितेंद्र पाल द्वारा जिला चिकित्सालय के प्रांगण में किया गया। संचारी रोग नियंत्रण अभियान एक से 31 अक्टूबर 2020 तक चलाया जाएगा जिसके तहत मच्छर जनित रोगों से बचाव एवं संचारी रोग जैसे मष्तिक ज्वर, कालाजार, मलेरिया, चिकनगुनिया, डेंगू, फाइलेरिया, जेई, एईएस आदि को नियंत्रित करने की तैयारियों पर जानकारी दी जाएगी।
इसके साथ ही कोरोना से मिलते जुलते लक्षण सर्दी, खांसी, बुखार एवं सांस लेने में तकलीफ के रोगियों को चिन्हित कर जांच के लिए प्रेरित किया जाएगा।अभियान के शुभारंभ अवसर के अंत में मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ बी पी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली जिला अस्पताल से निकाली गयी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि विगत वर्षों में संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए की गयी प्रभावी कार्यवाहियों के कारण मष्तिक ज्वर आदि के कारणों होने वाली मृत्यु दर में कमी आयी है और सरकार का प्रयास है कि संचारी रोगों से होने वाली मृत्यु को शून्य किया जाए। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/वेक्टर बॉर्न के नोडल अधिकारी डॉ जे आर तिवारी ने कहा कि अभियान के सफल संचालन के लिए नगर पालिका, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, पंचायती राज विभाग, जल विभाग, शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग अपना कर्तव्य पूरा कर स्वास्थ्य विभाग को अपना सहयोग प्रदान करें। कार्यवाहक जिला मलेरिया अधिकारी डॉ नीलोत्पल कुमार ने कहा कि अभियान के तहत “हर रविवार मच्छर पर वार” के रूप में मनाया जाएगा जिसमें कूलर, गमले, टायर आदि में जमा पानी को नष्ट करना है ताकि मच्छर न पनप सकें।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजनाथ, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉक्टर आरबी यादव, यूनिसेफ के प्रतिनिधि नसीम खान, चिकित्सक व संचारी रोग विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।
addComments
Post a Comment