रेल मंत्री ने वीडियो लिंक के माध्यम से रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई





वाराणसी 29 अक्टूबर2020: श्री पियूष गोयल माननीय रेल, वाणिज्य, उद्योग तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रीभारत सरकार ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अंतर्गत 29 अक्टूबर, 2020 को नई दिल्ली से वीडियो लिंक के माध्यम से रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर  मंडल रेल प्रबंधक श्री वी.के.पंजियारअपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) श्री प्रवीण कुमारअपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री एस.पी.एस.यादववरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री सनथ जैनवरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक श्रीमती प्रीति वर्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री रोहित गुप्तावरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री संजीव शर्मा,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर श्री राजीव अग्रवालवरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री त्रम्बक तिवारीवरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर श्री एस.के.यादववरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (O&F) श्री अलोक केशरवानीवरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (C&W) श्री सत्यप्रकाश श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) श्री पंकज केशरवानी समेत सभी  शाखाधिकारियों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रीय एकता की शपथ ग्रहण की।


राष्ट्रीय एकता शपथ :-


मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह सन्देश फ़ैलाने का भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूँ जिसे सरदार बल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका । मैं अपने देश की आन्तरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूँ ।"


इसी क्रम में मंडल चिकित्सालय ,लहरतारा पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एम.एस.नबियाल समेत  सभी चिकित्साधिकारियोंचिकित्सकों एवं पैरा मेडिकल स्टाफ ने भी राष्ट्रीय एकता की ग्रहण की। मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक श्री अरुण कुमार समेत स्टेशन पर कार्यरत सभी कर्मचारियों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ग्रहण की । इसके साथ ही मंडुवाडीह कोचिंग डिपो में कोचिंग डिपो अधिकारी श्री एस.के.सिंह समेत  डिपो के कर्मचरियों  एवं प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षु कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रीय एकता की शपथ ग्रहण की।


इसके अतिरिक्त मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों, यूनिटों एवं उप मंडल कार्यालयों पर भी राष्ट्रीय एकता की शपथ ग्रहण की गई तथा कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रीय एकता में सरदार पटेल के कृतित्व एवं योगदान का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया।


 अशोक कुमार


जनसम्पर्क अधिकारी / वाराणसी


Post a Comment

0 Comments