गोरखपुर। चिलआतुआ थाना क्षेत्र में अपनी नाबालिक बहन के प्रेम संबंध से आजिज एक युवक ने बहन को फावड़े के काट कर हत्या कर दिया। घटना परमेश्वरपुर भंडारों टोला में घटित हुई है। हत्या के पश्चात कलयुगी भाई ने पुलिस को स्वयं सूचना दिया। मौके पर पहुची पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया और शव को पंचनामा भरकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चिलुआताल क्षेत्र के परमेश्वरपुर के भंडारों टोला की अंजलि (16) की हत्या गुरुवार शाम उसके सगे भाई रामगोविंद ने फावड़े से काटकर कर दिया। बताया जाता है कि कुछ दिन पूर्व अंजली अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई थी इससे रामगोविंद नाराज था। और काफी गुस्से में रहता था जिसके परिणाम स्वरूप उसने इस जघन्य हत्या कांड को अंजाम दे दिया।
मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी भाई रामगोविंद को घटना को लेकर कोई पछतावा नहीं है। उसने घटना के बाद मौके पर जुटे लोगों से कहा-अब वह इज्जत की जिंदगी जी सकेगा, भले जेल हो गई। बहन के प्रेमी के साथ जाने के बाद गांव के लोग उसे ताना मारते थे। अब इससे मुक्ति मिल जाएगी
0 Comments