लखनऊ 30 अक्टूबर 2020: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक श्री विनय कुमार त्रिपाठी ने आज लखनऊ मण्डल के बाराबंकी-गोरखपुर खण्ड के मध्य मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री एवं शाखा अधिकारियों की उपस्थिति में विण्डों ट्रेलिंग निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक महोदय ने रेलवे ट्रैक, रेलवे यार्ड, सिग्नल, ओएचई, लेवल क्रॉसिंग गेट्स आदि की स्थिति को देखा। उन्होने संरक्षित व सुरक्षित रेल संचलन हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को व्यक्तिगत रूचि लेकर कार्य करने का एवं संरक्षा के मापदण्ड को उच्चस्तर का बनाये रखने निर्देश दिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक डा0 हरिश रैड़तौलिया, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक श्री अम्बर प्रताप सिंह, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/प्रथम श्री सुमित गर्ग, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/तृतीय श्री विनीत कुमार यादव, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/सा0 धनन्जय मिश्रा, वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त अमित प्रकाश मिश्रा, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी धर्मेन्द्र यादव अन्य अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित थे।
0 Comments