’’सतर्क भारत, समृद्ध भारत’’
’’सजगता- सुरक्षित यात्रा की कुंजी’’
लखनऊ 30 अक्टूबर 2020। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल में दिनांक 27 अक्टूबर 2020 से 02 नवम्बर 2020 के मध्य ‘‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’’ का आयोजन किया जा रहा है।
लखनऊ मण्डल प्रशासन सभी यात्रियों एवं रेल उपभोक्ताओं से अपील करता है कि स्टेशनों पर पार्किग स्थल पर प्रदर्शित शुल्क से अधिक शुल्क का भुगतान कदापि न करें। गाड़ी की पार्किग कर रसीद जिस पर क्रम संख्या, निर्धारित शुल्क, दिनांक एवं समय इत्यादि वार्णित हों, प्राप्त करना न भूलें।
रेलवे परिसर में अवस्थित पे एण्ड यूज शौचालय एवं स्नानघर के इस्तेमाल के दौरान रेल यात्री ध्यान दें, कि यूरिनल पूर्णतः निःशुल्क सेवा है। रेलवे में प्रदर्शित शुल्क से अधिक शुल्क का भुगतान कदापि न करें, उपयोगकर्ता भुगतान की गयी राशि की रसीद अवश्य प्राप्त करें।
व्यापारीगण पार्सल द्वारा माल भेजने/प्राप्त करते समय फारवर्डिग नोट स्पष्ट एवं सभी विवरणों को पूर्ण रूप से भरना सुनिश्चित करें। पार्सल की बुकिंग स्वयं करें एवं दलालों के चंगुल से बचें। पार्सल की सुपुर्दगी लेते समय सभी आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करे, तथा किसी भी प्रकार का भुगतान करते समय रसीद अवश्य प्राप्त करें। अगर रेलवे संबंधी शिकायत हो तो 139 पर सूचित करें।
‘‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’’ के अवसर पर आज क्षेत्रीय प्रबन्धक, गोण्डा श्री मनीष कुमार की अध्यक्षता में सेफ्टी कैम्प, गोण्डा में ’’भ्रष्टाचार निवारण में मीडिया की भूमिका’’ विषय पर एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कोविड-19 के निर्देशो का पालन करते हुए कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
उक्त वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार श्री दुर्गेश कुमार तिवारी स्टेधी/गोण्डा, द्वितीय पुरस्कार श्री विश्वजीत प्रताप सिंह/गेटमैन/गोण्डा, तृतीय पुरस्कार श्री मधुराम वर्मा, मुख्य अनुदेशक/सेफ्टी कैम्प/ गोण्डा को चयनित किया गया।
‘‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह‘‘ के दौरान मण्डल में रेलवे कार्यालयों एवं मण्डल के स्टेशनोें पर इलेक्ट्रानिक डिस्पले बोर्ड के माध्यम से विभिन्न प्रकार के भ्रष्टाचार उन्मूलन संबंधी जागरूकता संदेश प्रदर्शित किये जा रहे है। जिसमें विशेष रुप से, जन उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से रेल यात्रियों को जागरूक करने हेतु सतर्कता विषयक जानकारी दी जा रही है।
0 Comments