मूर्तिकला में रुचि रखने वाले व्यक्तियों को निःशुल्क मूर्ति रंगाई एयर प्रेशर मशीन का किया वितरण


 

बलिया। मुख्य विकास अधिकारी विपिन कुमार जैन की अध्यक्षता में सोमवार को विकास भवन सभागार में जनपद के माटीकला से संबंधित परंपरागत कारीगरों को मूर्तिकला में रुचि रखने वाले दो समूह गुंजन कला केंद्र रसड़ा एवं पीके कुम्हारी कला विशुनीपुर, मनियार को चार-चार जोड़ी श्री लक्ष्मी गणेश की मूर्ति के सांचे एक-एक नग मूर्ति रंगाई हवील (चाक) तथा एक-एक नग मूर्ति रंगाई एयर प्रेशर मशीन नि:शुल्क वितरण किया गया।

 

कार्यक्रम में समूह के दोनों अध्यक्ष गुंजन कुमार एवं राजकुमार प्रजापति एवं अन्य सदस्यों के साथ प्रजापति विकास समिति के सचिव रामप्रवेश प्रजापति सहित जिला ग्रामोद्योग अधिकारी आरएस प्रजापति, प्रधान सहायक हरिशंकर यादव एवं कनिष्ठ सहायक शरद चंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments