लखनऊ मंडल : दशहरा पर्व को देखते हुए चलाया जा रहा जनजागरुकता अभियान

लखनऊ 19 अक्टूबर 2020। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री के दिशा निर्देश पर दशहरा पर्व के दौरान दिनांक 25 अक्टूबर 2020 तक संरक्षित गाड़ी संचलन एवं यात्री सुरक्षा हेतु विशेष संरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। मण्डल रेल प्रबन्धक ने दशहरा पर्व के दौरान स्पेशल गाड़ियों के संचलन एवं यात्री सुरक्षा व सुविधा को देखते हुए निर्देश दिया है। इस अवधि में लखनऊ, गोण्डा, गोरखपुर स्टेशनों पर यह सुनिश्चित किया जायेगा कि गाड़ियों के नामित प्लेटफार्मो में कोई परिवर्तन न किया जाये। गाड़ियों के आवागमन व प्रस्थान संबंधित सूचना, डिस्प्ले बोर्ड पर लगातार प्रदर्शित की जा रही है। स्टेशनों पर जन उदघोषणा प्रणाली द्वारा यात्रियों को यात्रा के दौरान जहरखुरानी की घटनाओं से बचाव हेतु जागरूकता संदेश-’’यात्रा के दौरान अपरिचित यात्री के साथ मेलजोल बढ़ाकर उनका दिया हुआ भोजन न करें, उसमें जहर/नशीला पदार्थ हो सकता है’’ का प्रसारण किया जा रहा है। इसके साथ ही यात्रियों को सुरक्षित यात्रा हेतु जागरूक करने के उददेश्य से किसी भी अप्रिय घटना की सम्भावना प्रतीत होने पर तत्काल रेलवे सुरक्षा बल/जीआरपी अथवा रेल कर्मचारी को सूचित करने का संदेश प्रसारित किया जा रहा है।


इस विशेष संरक्षा अभियान के अन्तर्गत मण्डल के रेलवे ट्रैक एवं स्टेशनों के मध्य विभिन्न समपारों, निकटवर्ती गावों व बाजारों एवं मेला वाले स्थानों को चिन्हित कर रेलवे समपार को पार करने में बरती जाने वाली सावधानियाॅ के बारे में शिक्षा अदालतों द्वारा, तथा पम्पलेट व हैण्डबिल वितरण के माध्यम से जनमानस को संरक्षा अधिकारी एवं संरक्षा सलाहकारों द्वारा जागरूक किया जा रहा है। सड़क उपयोगकर्ताओं को समपार फाटकों पर गाड़ी के लिए बन्द होने की स्थिति में धैर्यपूर्वक फाटक के खुलने तक प्रतीक्षा करनें हेतु काउंसिल किया जा रहा है।


मण्डल प्रशासन द्वारा सुरक्षित यात्रा के परिप्रेक्ष्य में यह अपील की जाती हैं कि यात्री स्टेशनों पर रेलवे ट्रैक को निर्धारित स्थान से ही पार करें इसके लिए स्टेशनों पर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए फुट ओवर ब्रिजों का प्रयोग करें। फुट ओवर ब्रिज पर भीड़ न इकठठा करे। ज्वलनशील/विस्फोटक सामग्री लेकर ट्रेनों में यात्रा न करें, यह पूर्णतः वर्जित है। गाड़ी की छतों एवं पावदानों पर यात्रा न करें।


Post a Comment

0 Comments