बलिया: 'राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन' के अंतर्गत जिला प्रशासन एवं जिला खेल कार्यालय बलिया के संयुक्त तत्वावधान में 4 नवंबर को 'गंगा रन'' कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस दौरान 5 किलोमीटर की क्रास कंट्री दौड़ प्रतियोगिता होगी। जिला क्रीड़ाधिकारी डॉ अतुल सिन्हा ने बताया कि इसमें भाग लेने के लिए इच्छुक खिलाड़ियों को 3 नवंबर तक वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेल कार्यालय में पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। गंगा उत्सव कार्यक्रम के तहत यह प्रतियोगिता होगी।
'गंगा रन' का शुभारंभ कदम चौराहा से जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही व सीडीओ विपिन जैन सुबह 6 बजे करेंगे। इसके बाद भृगु आश्रम, सतीश चंद्र कॉलेज, स्टेशन-मालगोदाम रोड, चित्तू पांडेय चौराहा, बहेरी, माल्देपुर मोड़ होते हुए नागाजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माल्देपुर पर संपन्न होगी। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर में संपन्न होगा। डॉ. सिन्हा ने बताया कि प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के विजेताओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र तथा शेष अन्य प्रतिभागियों को जिला प्रशासन द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। 'गंगा रन' में प्रतिभागिता के इच्छुक खिलाडी़ जिला खेल कार्यालय पर सम्पर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
0 Comments