बलिया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शनिवार को राष्ट्रीय एकीकरण के शिल्पकार सरदार वल्लभभाई पटेल की जयन्ती ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में दीवानी न्यायालय के सभागार कक्ष में मनाया गया। इसमें जिला गजेंद्र कुमार ने उपस्थित सभी न्यायिक अधिकारियों व।कर्मचारियों की शपथ दिलायी। इस अवसर पर जिला जज नें सरदार बल्लभ भाई पटेल पर जीवनवृत पर विस्तार से चर्चा की।
इसमे प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय सत्य प्रकाश त्रिपाठी, अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय दया राम, एससी/एसटी अपर जनपद न्यायाधीश दिनेश कुमार मिश्रा, प्राधिकरण की सचिव रिचा वर्मा आदि न्यायिक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 Comments