इधर इस धमकी भरे मैसेज के आने के बाद लखनऊ हजरतगंज इंस्पेक्टर अंजनी कुमार पांडेय ने मुकदमा दर्ज कराया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी दी गई है। योगी आदित्यनाथ को राज्य के 112 नंबर सर्विस के व्हाट्सऐप नंबर पर धमकी दी गई है। कहा जा रहा है कि व्हाट्सऐप नंबर पर कई धमकी भरे मैसेज भेजे गए हैं। पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने मीडिया को यह जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि धमकी भेजने वाले शख्स ने बाहुबली मुख्तार अंसारी को 24 घंटे के अंदर जेल से रिहा करने की मांग की है।
जो धमकी भरा मैसेज भेजा गया है उसमें यह भी कहा गया है कि अगर मुख्तार अंसारी को जेल से रिहा नहीं किया गया तो 25 सितंबर तक सरकार मिटा दी जाएगी। इधर इस धमकी भरे मैसेज के आने के बाद लखनऊ हजरतगंज इंस्पेक्टर अंजनी कुमार पांडेय ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि धमकी देने के आरोपी युवक का लोकेशन पता लगा लिया गया है जल्दी ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि धमकी भरे मैसेज बुधवार सुबह 9.56 से 10.11 बजे के बीच भेजे गए थे। मैसेज में सीएम के प्रति अभद्र बातें करने के साथ ही मुख्तार को 24 घंटे के भीतर जेल से बाहर निकलने की बात कही गई थी। धमकी देने वाले ने मैसेज में लिखा था कि मुख्तार को जेल से नहीं छुड़ाया गया तो सरकार मिटा दी जाएगी।
0 Comments