लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर तबादले किये हैं। सोमवार को दो आईपीएस व तीन पीसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। अपर पुलिस उपायुक्त लखनऊ के पद पर तैनात सोनम कुमार को गोरखपुर का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है, जबकि अपर पुलिस अधीक्षक लखनऊ के पद पर तैनात आईपीएस आदित्य ल्हांगे को वाराणसी के अपर पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है।
आईपीएस के अलावा प्रदेश में तीन पीसीएस अधिकारियों का भी तबादला किया गया है। राजस्व परिषद से संबद्घ राजकुमार दि्ववेदी को जौनपुर का मुख्य राजस्व अधकिारी यानि चीफ रेवेन्यू आॅफिसर के पद पर तैनाती दी गई है। याद दिला दें कि जौनपुर की मल्हनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। इसके साथ ही सदानंद गुप्ता के बुलंदशहर से फिरोजाबाद भेजा गया है। फिरोजा बाद से मंजूर अहमद को राजस्व परिषद ट्रांसफर कर दिया गया है। रायबरेली से आशीष कुमार सिंह को बुलंदशहर भेजा गया है। जिन अधिकारियों के तबादले किये गए हैं उन्हें तत्काल अपनी नई तैनाती पर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है।
0 Comments