वाराणसी 26 सितम्बर, 2020: भारतीय रेलवे द्वारा निर्देशित स्वच्छ रेल–स्वच्छ भारत अभियान के उपलक्ष्य में 16 सितम्बर से 30 सितम्बर, 2019 तक “स्वच्छता पखवाड़ा” चलाया जा रहा है। इसी क्रम में वाराणसी मंडल पर इस पखवाड़े के अंतर्गत आज 26 सितम्बर, 2020 को *"स्वच्छ प्रसाधन"* दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें मंडल रेल प्रबंधक श्री विजय कुमार पंजियार द्वारा नमित अधिकारी मंडल मंडुवाडीह, वाराणसी सिटी, गाजीपुर सिटी, बलिया, मऊ, बेल्थरा रोड, सीवान, छपरा, देंवरिया सदर एवं सलेमपुर स्टेशनों के स्टेशन परिसर, कोचिंग डिपो, ट्रेन सराउन्डिंग एरिया में शौचालयों व प्रसाधनों की गहन साफ-सफाई, ड्रेनेज सिस्टम तथा जरूरी मरम्मत कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित किया गया।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ महेंद्र सिंह नबियाल के नेतृत्व में वरिष्ठ मंडल चिकित्साधिकारी एवं स्वास्थ्य निरीक्षकों की टीम द्वारा मंडल चिकित्सालय,वाराणसी के परिसर एवं सराउंडिंग एरिया में व्यापक साफ-सफाई की गई, झाड़ियां साफ की गई और खाली स्थानों पर औषिधीय गुणों के पौधों का वृहदद वृक्षारोपण किया गया।
इसके अतिरिक्त वाराणसी सिटी, मंडुवाडीह, सारनाथ, गाजीपुर सिटी, बेल्थरा रोड, बलिया, भटनी, सीवान एवं छपरा स्टेशनों के प्रतीक्षालयों, यात्री आवासों एवं प्लेटफार्मों बने सार्वजनिक एवं पे एण्ड यूज शौचालयों एवं स्नानागारों में पानी की निर्बाध सप्लाई एवं जल निकासी के समुचित प्रबंधों की जांच किया और आवश्यकता अनुसार सुधार भी कराया।
इस दौरान स्टेशनों एवं रेलवे परिसरों में कोरोना काल में साफ-सफाई की उपयोगिता तथा गन्दगी से होने वाले नुकसान पर यात्री जनता में पम्फलेट बांटे गये। आम जनमानस में कोविड-19 से बचने के लिए स्वच्छता के प्रति स्वउत्प्रेरित होने एवं जागरूक रहने हेतु प्रचार-प्रसार की दृष्टि से स्टेशनों पर ऑडियो/ वीडियो संदेशों के माध्यम से आम जन को जागरूक किया जा रहा है। अशोक कुमार, जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी।
0 Comments