स्वच्छता पखवाड़ा पर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया 

गोरखपुर 22 सितम्बर, 2019। सम्पूर्ण भारतीय रेल पर 16 से 30 सितम्बर, 2020 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय एवं इज्जतनगर  लखनऊ तथा वाराणसी मंडलों पर नामित अधिकारियों की देखरेख में रेलकर्मियों द्वारा विभिन्न स्थानों एवं कई रेलवे स्टेषनों, रेल परिसरों, रेलवे कालोनियों, अस्पतालों आदि स्थानों पर स्वच्छता हेतु विभिन्न कार्यक्रम चलाये गये। लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया, प्लास्टिक का उपयोग न करने की सलाह दी गयी तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। 


स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत 22 सितम्बर]2020 को लखनऊ, गोण्डा, गोरखपुर, बादशाहनगर, खलीलाबाद, बस्ती तथा मनकापुर स्टेशनों पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्टेशनों के दोनो तरफ के होम सिगनलों के मध्य साफ-सफाई कराई गयी।


इज्जतनगर मंडल पर 22 सितम्बर, 2020 को इज्जतनगर, बरेली सिटी, पीलीभीत, काठगोदाम, लालकुंआ, काशीपुर, टनकपुर, रूद्रपुर सिटी, रामनगर, कासगंज, फर्रूखाबाद, हल्द्वानी, बदायूं, हाथरस सिटी, कन्नौज आदि स्टेशनों व कालोनियों में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा साफ-सफाई करायी गयी। 


 इसी क्रम में वाराणसी मंडल पर 22 सितम्बर]2020 को स्वच्छ परिसर/स्वच्छ कार्यस्थल स्लोगन के अन्तर्गत रेल परिसरों एवं कार्यस्थलों पर साफ-सफाई की गयी। 


इस प्रकार के स्वच्छता कार्यक्रम 30 सितम्बर, 2020 तक निरन्तर चलाये जाते रहेंगे । 


Post a Comment

0 Comments