इलाहाबाद।उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) के प्रांतीय कार्यकारिणी के चुनाव में रतन दीक्षित को दोबारा निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारियों में रमेश जैन को महामंत्री और प्रदीप शर्मा को प्रांतीय कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी वीर विक्रम बहादुर सिंह और निर्वाचन अधिकारी प्रमोद गोस्वामी की देखरेख में हुए चुनाव में कमलकांत उपमन्यु, निर्भय सक्सेना, राधेश्याम कर्ण, सर्वेश कुमार सिंह और रामदयाल को उपाध्यक्ष, अशोक अग्निहोत्री, दीपक अग्निहोत्री, सलिल कुमार मिश्र, त्रयंबकेश्वर त्रिवेदी-सुनील, जनार्दन आचार्य को मंत्री निर्वाचित किया गया है।
कार्यकारिणी सदस्यों में इलाहाबाद के अशोक चतुर्वेदी सहित 17 लोगों को निर्वाचित घोषित किया गया है। उपजा के 30 वें प्रांतीय सम्मेलन के दूसरे दिन पत्रकारों से जुड़ी समस्याओं पर गहन चिंतन किया गया। सम्मेलन में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने, मान्यता समिति के पुनर्गठन, पत्रकारों को रियायती आवासीय सुविधा, पत्रकारों की समस्याओं के निराकरण को आयोग का गठन, वेतन विसंगतियों को दूर करने, एसजीपीजीआई में इलाज की मुफ्त सुविधा दिए जाने जैसे कई प्रस्ताव पारित किए गए।
उजपा सम्मेलन में शनिवार की शाम को हुई हिंसक घटना को लेकर पत्रकार राजेश माहेश्वरी को सर्वसम्मति से निलंबित करने का निर्णय लिया गया। सम्मेलन में नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पीके राय, उपजा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पीबी वर्मा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राधारमण चित्रांशी आदि मौजूद थे।
0 Comments