रसड़ा, बालिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के कोटवारी मोड़ पर चक्काजाम करने वाले लोगों का गुस्सा अचानक तेज हो गया। देखते ही देखते उग्र भीड़ ने पथराव करते हुए पुलिस चौकी दक्षिणी पर धावा बोल दिया। इस हमले में एएसपी संजय कुमार समेत आधा दर्जन पुलिस कर्मियों के घायल होने की सूचना है। कई वाहन भी क्षति ग्रस्त हुए है। पुलिस चौकी दक्षिणी पर तोड़फोड़ हुई है।
घटना के दौरान बाजार में भगदड़ मची रही। पुलिस ने फिलहाल स्थिति काबू में कर लिया है। बताया जा रहा है कि रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के धोबही मुहल्ला के लोग पुलिस चौकी दक्षिणी के खिलाफ गुरुवार की सुबह कोटवारी मोड़ पर चक्काजाम कर रहे थे।
0 Comments