मामूली विवाद में हथौड़े से वार कर पत्नी की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार


आरोपी का नाम अखिलेश है, जो मूल रूप से कासगंज का रहने वाला है. वर्तनाम में वह कासना क्षेत्र के ढाडा गांव में अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रह रहा था. गुरुवार की सुबह अखिलेश का अपनी पत्नी से खाना बनाने को लेकर विवाद हो गया.


उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक शख्स ने मामूली कहासुनी को लेकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. आरोपी ने अपनी पत्नी के सिर में हथौड़े से कई वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. आरोपी ने खुद इस घटना की जानकारी अपने पड़ोसी को दी. पड़ोसी ने 112 नम्बर पर फोन कर पुलिस को बुलाया. पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी का नाम अखिलेश है, जो मूल रूप से कासगंज का रहने वाला है. वर्तनाम में वह कासना क्षेत्र के ढाडा गांव में अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रह रहा था. गुरुवार की सुबह अखिलेश का अपनी पत्नी से खाना बनाने को लेकर विवाद हो गया. 


विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने गुस्से में आकर हथौड़ा उठाकर अपनी पत्नी के सिर में मार दिया. हथौड़ा लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी होने पर घर के बाहर लोगों का जमावड़ा लग गया और पड़ोसी ने इस वारदात की सूचना पुलिस को दी.


एडीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि आरोपी पति को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी अखिलेश मिस्त्री का काम करता है. आए दिन पति-पत्नी में विवाद होता रहता था. गुरुवार की सुबह फिर खाने को लेकर विवाद हुआ. आरोपी पति ने अपनी पत्नी के सिर पर हथौड़ा मार कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.  


Post a Comment

0 Comments