सड़क दुर्घटना में मेधावी छात्रा सुदीक्षा भाटी की दर्दनाक मौत, अमेरिका ने दी थी 1.9 करोड़ की स्कॉलरशिप


बुलंदशहर। जिले में एक सड़क दुर्घटना से प्रदेश और देश मे शोक की लहर है। मेधावी छात्रा सुदीक्षा भाटी की सड़क दुर्घटना में मौत से हर कोई स्तब्ध है। गांव चरौरा मुस्तफाबाद के निकट सोमवार सुबह दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार छात्रा सुदीक्षा भाटी की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि, उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।


खबर के अनुसार दादरी निवासी सतेंद्र भाटी की 17 वर्षीय पुत्री सुदीक्षा भाटी अपने भाई निगम भाटी के साथ सोमवार को बाइक से जहांगीराबाद के गांव माधोगढ़ अपनी ननिहाल जा रही थी। जब बाइक सवार दोनों भाई-बहन बुलंदशहर- औरंगाबाद-गढ़मुक्तेश्वर हाईवे स्थित गांव चरौरा मुस्तफाबाद मोड़ के निकट पहुंचे तो सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार छात्रा सुदीक्षा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका भाई निगम गंभीर रुप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। वहीं, इस दौरान हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। सूचना पर चौकी प्रभारी शीलेश गौतम पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। वहीं, निगम को गंभीर हालत में उपचार के लिए भेजा गया है। वर्ष 2018 में सीबीएसई इंटरमीडिएट में जिला टॉप करने पर सुदीक्षा को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सम्मानित कर चुके हैं। हादसे के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।


बॉस्टन यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही थी सुदीक्षा- सिकंदराबाद। सड़क दुर्घटना में मृत छात्रा सुदीक्षा भाटी होनहार छात्रा थी। वह अमेरिका के मसाचुएट्स स्थित बॉस्टन यूनिवर्सिटी में 1.92 करोड़ की स्कॉलरशिप से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही थी। सुदीक्षा ने सिकंदराबाद ककोड़ रोड स्थित विद्याज्ञान स्कूल से वर्ष 2018 में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी। सुदीक्षा ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में जिला टॉप किया था। छात्रा की मौत से जहां उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, विद्याज्ञान स्कूल प्रशासन और शिक्षकों में भी शोक की लहर है। दादरी क्षेत्र के गांव डेरीस्कनर निवासी छात्रा सुदीक्षा भाटी पुत्री जितेंद्र भाटी प्रतिभाशाली छात्रा थी। बताया गया कि लॉकडाउन से करीब 15 दिन पहले सुदीक्षा अपने गांव आई थी। 20 अगस्त को उसे वापस अमेरिका लौटना था।


Post a Comment

0 Comments