रेड अलर्ट : आज और कल यहां पे हो सकती है आफत की बारिश


मुंबई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा सोमवार को 4 अगस्त और 5 अगस्त को मुंबई में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया था। इसके बाद बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने भी एक अलर्ट जारी किया है। बीएमससी ने अपने सभी संबंधित विभाग और नागरिकों को लिए अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि सावधानी बरतें और सुरक्षित रहें।


बीएमसी ने सभी तटीय सुरक्षा एजेंसियों, आपदा प्रबंधन विभाग, बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) और अडानी इलेक्ट्रिकल्स को इस अत्याधिक भारी बारिश को लेकर उपयुक्त चेतावनी और सलाह जारी की है। अस्थायी रूप से स्थापित 299 पंपिंग मशीनों पर फायर ब्रिगेड, पंपिंग स्टेशन और ऑपरेटिंग स्टाफ को बीएमसी द्वारा अलर्ट पर रखा गया है।


बारिश के कारण मीठी नदी का जलस्तर बढ़ने पर निकासी की जरूरत होने पर अधिकारियों को भी अलर्ट पर रखा गया है। किसी भी आपातकालीन स्थिति के उत्पन्न होने और लोगों को आश्रय की आवश्यकता होने पर बीएमसी स्कूलों को तैयार रखने के लिए शिक्षा अधिकारियों से कहा गया है।


भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि 4 अगस्त और 5 अगस्त को महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे और रायगढ़ जिलों में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होगी। जहां 4 अगस्त को रत्नागिरी जिले में भी भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, पालधर जिले में 5 अगस्त को बेहद भारी बारिश होने की भविष्यवाणी की गई है।


सोमवार रात लगभग 9.15 बजे जारी एक अन्य अलर्ट में आईएमडी ने अगले तीन घंटों में रायगढ़ और ठाणे और मुंबई में तीव्र वर्षा की चेतावनी दी। आईएमडी ने कहा, "अगले तीन घंटों के दौरान रायगढ़, मुंबई और ठाणे जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।"


बता दें कि मंगवार चार अगस्त से बंगाल की खाड़ी में हवा का दबाव कम होने की संभावनाएं सामने आई हैं। इसके चलते मानसून की चाल में परिवर्तन हो सकता है और इसका रुख दक्षिण की ओर हो सकता है। इसके परिणामस्वरूप मध्य भारत के इलाकों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा समेत छह राज्यों में भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। वहीं, पहले से ही बाढ़ का कहर झेल रहे बिहार में भी एक बार फिर आफत की बारिश मुश्किल खड़ी कर सकती है।


Post a Comment

0 Comments