राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने दफ्तर में घुसकर प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी। फायरिंग में तीन और लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक की पहचान प्रॉपर्टी डीलर राजेश यादव के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक जमीन विवाद के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है। घटना बेऊर थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के मुताबिक चार अपराधी बाइक पर सवार होकर आये थे, सभी असलहों से लैस थे। वह प्रॉपर्टी डीलर टुनटुन यादव की हत्या करने आये थे। अपराधी प्रापर्टी डीलर टुनटुन यादव के दफ्तर में घुसे। वहां आठ दस प्रॉपर्टी डीलर बैठे थे जबकि कुछ देर पहले ही टुनटुन दफ्तर से जा चुके थे। टुनटुन के दिखाई नहीं. देने पर अपराधियों ने दनादन गोलियां चलानी शुरू कर दी। अपराधियों ने गोली मारकर जहां प्रॉपर्टी डीलर राजेश कुमार निवासी परसा की हत्या कर दी। वहीं गोली लगने से दो तथा पिस्टल के बट से किये गये हमले में एक अन्य प्रापर्टी डीलर जख्मी हो गया।
अब तक अपराधियों के बारे में कुछ पता नहीं चल सका है। घायलों के होश में आते ही पूछताछ की जाएगी। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में भी जुटी है।
0 Comments