घर में जली हुई 3 लाशें, पति-पत्नी के हाथ पैर बंधे, बेटे के गले में फंदा 


प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि तीन लोगों की हत्या हुई है। हत्या करने के बाद शवों को जलाने का प्रयास किया गया है। कुछ ऐसे सुराग मिले हैं जिससे उम्मीद है कि जल्दी ही इस मामले का पटाक्षेप हो जाएगा और सच्चाई सामने आ जाएगी।


उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में तीन लाशें जली हुई हालत में मिलने से सनसनी मच गई है। नगर किशनलाल इलाके स्थित एक घर में इन तीनों लोगों की लाशें मिली है। यह इलाका एत्माद्दौला थानाक्षेत्र में पड़ता है। मृतकों की पहचान 55 साल के रघुवीर उनकी पत्नी मीरा और 22 साल के बेटे बब्लू के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि मीरा और बब्लू के हाथ बंधे हुए थे जबकि रघुवीर के गर्दन में फंदा था।


बताया जा रहा है कि आसपास रहने वाले लोगों को सुबह के वक्त घर के अंदर से बदबू आई जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसके बारे में सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। यहां के एसएसपी बबलू कुमार भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मौका-ए-वारदात की छानबीन भी की है।


आगरा जोन के ADG ने मीडिया से बातचीत में कहा कि स्थानीय लोगों द्वारा सूचित किये जाने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची थी। प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि तीन लोगों की हत्या हुई है…हत्या करने के बाद शवों को जलाने का प्रयास किया गया है। कुछ ऐसे सुराग मिले हैं जिससे उम्मीद है कि जल्दी ही इस मामले का पटाक्षेप हो जाएगा और सच्चाई सामने आ जाएगी।


कहा जा रहा है कि रघुवीर ग्रॉसरी की दुकान चलाते थे। रविवार की देर शाम को वो अपने एक रिश्तेदार के घर से वापस लौटे थे। पुलिस ने फिलहाल सभी शवों का पोस्टमार्टम कराया है। मृतकों के परिजनों ने भी पुलिस के सामने हत्या की आशंका जताई है। एक घर से तीन लाशें मिलने के बाद इलाके के लोग भी अपनी-अपनी तरफ से कयास लगा रहे हैं। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर भी पुलिस इस पूरे मामले को सुलझाने में जुटी हुई है।


Post a Comment

0 Comments