दो तमंचे के साथ दो अभियुक्तों को नरही पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिहार निवासी है दोनों गिरफ्तार अभियुक्त


बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया देवेंद्र नाथ के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बलिया व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में नरही पुलिस द्वारा दो अदद तमंचा मय चार अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार किया गया।


जानकारी के अनुसार ज्ञानेश्वर मिश्रा प्रभारी निरीक्षक व उ0नि0 दिनेश कुमार पाठक मय हमराही के साथ शुक्रवार को भरौली बैरियर पर चेकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति हेतु मौजूद थे कि मुखबिरी सूचना पर अमांव तिराहे से रात्रि में समय 23.45 बजे रोहित खरवार पुत्र धीरज खरवार निवासी कस्बा बिहिया महती माई कोलनी थाना बिहिया जिला आरा बिहार तथा अनिल सवान पुत्र स्व0 रामपति पासवान निवासी परसिया कलां थाना दावत जिला रोहतास बिहार के कब्जे से एक- एक अदद तमंचा 315 बोर व 02 - 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर पकड़े गये उपरोक्त अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना नरही जनपद बलिया पर क्रमशः मु0अ0सं0 98/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 99/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है तथा अभियुक्तगण को न्यायालय रवाना किया जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 ज्ञानेश्वर मिश्रा थाना नरही, उ0नि0 दिनेश कुमार पाठक, का0 रवि साहु, का0 इरशाद खां तथा का0 संजीव सिंह सभी थाना नरही सम्मिलित रहे।


Post a Comment

0 Comments