डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की सराहनीय पहल


लक्ष्मण अवॉर्डी अंतरराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी शनीष मणि मिश्रा की मदद को आये आगे.


खिलाड़ियों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी : केशव प्रसाद मौर्य


लखनऊ 30 अगस्त 2020। कोरोना संकट काल में आर्थिक तंगी से जूझ रहे अंतर्राष्ट्रीय सॉफ्ट टेनिस खिलाड़ी और लक्ष्मण अवॉर्डी शनीष मणि मिश्रा की मदद के लिए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य नें हाथ आगे बढ़ाये हैं, शनीष बदतर आर्थिक हालातों की वजह से अपना लक्ष्मण अवॉर्ड बेचने को मजबूर हुये थे, और मजबूरी में लखनऊ के एक डिपार्टमेंटल स्टोर में नौकरी कर रहे थे. इस बात की सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिलने पर तुरंत ही उपमुख्यमंत्री नें मदद करने का फैसला किया.


खिलाड़ियों के हित में हमेशा साथ खड़े रहने वाले श्री मौर्य नें शनीष से फोन पर बात की और हरसंभव मदद करने के आश्वासन के साथ उन्हें (इक्यावन हज़ार रुपये) रू० 51000.00 की आर्थिक मदद दिया और अंग वस्त्र से सम्मानित किया।


गौरतलब है कि शनीष को 2017 में लक्ष्मण अवॉर्ड मिला था, उन्होंनें 2016 में जापान एशियन सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था, इससे पहले भी इनके खाते में मिक्स्ड डबल्स में स्वर्ण पदक आ चुका है. वर्तमान में शनीष खेल विभाग में अंशकालिक टेनिस कोच के तौर पर तैनात थे, लेकिन कोरोना की वजह से फिलहाल बेरोजगार हैं।


उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि किसी भी प्रतिभाशाली खिलाड़ी को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जायेगी. सरकार खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन व बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है,। देश व प्रदेश का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों के साथ सरकार हमेशा खड़ी रहेगी । उन्होंने कहा कि किसी भी खिलाड़ी को किसी भी कीमत पर निराश नही होने दिया जाएगा।


Post a Comment

0 Comments