लखनऊः 31 जुलाई 2020। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मौर्य के निर्देशों के क्रम में वर्ष 2020 -21 में एशियन डेवलपमेंट बैंक सहायतित उत्तर प्रदेश प्रमुख जिला मार्ग सुधार परियोजना के अंतर्गत स्वीकृत 8 चालू कार्यों पर रू०147 करोड की धनराशि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अवमुक्त की गई है ।
विश्व बैंक के ऋण से प्रस्तावित उत्तर प्रदेश कोर रोड नेटवर्क डेवलपमेंट परियोजना के अंतर्गत स्वीकृत 4 चालू कार्य पर रु० 49 करोड़ की धनराशि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अवमुक्त की गई है।
इस संबंध में आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन, लोक निर्माण अनुभाग -12 द्वारा जारी कर दिये गये हैं ।
उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शासनादेश में जारी दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाए तथा सभी कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप व निर्धारित समय सीमा के अंदर अनिवार्य रूप से पूरे किए जाएं व कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष नजर रखी जाए।
0 Comments