एसी रिपेयरिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिभागियों के तकनीकी ज्ञान हेतु कराया गया भ्रमण



बलिया। मुख्य विकास अधिकारी बद्री नाथ सिंह के निर्देशानुसार जिला विज्ञान क्लब, बलिया द्वारा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उ0प्र0 के निर्देशन एवं वित्तपोषण में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के आधुनिक क्षेत्रो में चार साप्ताहिकी तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत 24 दिवसीय निःशुल्क ए0सी0 रिपेयरिंग प्रशिक्षण दिनांक 16 जनवरी से 12 फरवरी तक अल-हिन्द टेक्निकल ट्रेनिंग सेन्टर उमरगंज, गड़वार रोड़, बलिया पर आयोजित किया गया है।


 प्रशिक्षण के दौरान  प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर रहे प्रतिभागियों को एसी में प्रयोग होने वाले टूल्स, पार्ट्स और सामग्री की विधिवत जानकारी के साथ साथ रख रखाव की पूरी जानकारी देने के लिए बलिया जिले की प्रमुख प्रतिष्ठान इंडियन एसी मरम्मत केंद्र, बिशुनीपुर, बलिया पर भ्रमण कराया गया। इस दौरान संस्थान के प्रोपराइटर परवेज अख्तर ने सभी को एसी से जुड़ी कई तकनीकी जानकारी देते हुए प्रतिभागियों के सवालों का समाधान किया। साथ ही प्रतिभागियों को उत्साहित करते हुए कहा कि सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के दौरान पूरे मनोयोग से जानकारी लेनी चाहिए।


कार्यक्रम का संचालन सुधीर कुमार सिंह सह समन्वयक जिला विज्ञान क्लब, बलिया ने किया। पूरे प्रशिक्षण के दौरान जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक अतुल कुमार, अल हिन्द सेंटर के निदेशक सद्दाम खा, सफराज खा, प्रशिक्षक मुहम्मद काशिद और दिल नवाज खान सहित सभी 60 प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments