*नगर पंचायत सहतवार में सभासद पद के* *लिए मतदान 14 व मतगणना 16 जनवरी को*

*मतदान/मतगणना के लिए जोनल/*कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त*


बलिया। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (नगरीय निकाय) श्रीहरि प्रताप शाही ने बताया है कि नगर पंचायत सहतवार के रिक्त कक्ष संख्या- 08 कुंवर सिंह मोहल्ला, सभासद पद पर उप निर्वाचन के लिए मतदान 14 जनवरी को प्रात 07 बजे से शाम 05 बजे तक केंद्र/स्थल पर तथा मतगणना 16 जनवरी को प्रात: 08 बजे से कार्य की समाप्ति तक तहसीलदार बांसडीह के सभाकक्ष में संपन्न कराया जाएगा। जिसमें जोनल/कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। नगर पंचायत सहतवार में जोनल मजिस्ट्रेट दुष्यंत कुमार मौर्य उप जिलाधिकारी बांसडीह, कार्यपालक मजिस्ट्रेट श्रवण कुमार राठौर तहसीलदार बैरिया तथा मतदान स्थल प्राथमिक विद्यालय सहतवार न0- 2 दक्षिणी पश्चिमी और पश्चिम उत्तर को सम्बंधित अधिकारी सौपे गये दायित्व का निर्वहन करेंगे। 


Post a Comment

0 Comments