भीषण सड़क हादसा : ट्रेलर से टकराई माजदा गाड़ी, 17 से अधिक की मौत, कई घायल


रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे खरोरा इलाके में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार, खरोरा रोड पर बंगोली गांव के पास सारागांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर ने माजदा वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे माजदा अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसा इतना भयावह था कि वाहन में सवार 17 से अधिक ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। दुर्घटना में एक साल से कम उम्र के बच्चे की भी मौत हुई है। हाल ये था कि हादसे के बाद सड़क पर लाशें पड़ी थीं, चारों तरफ कांच बिखरे हुए थे।

बताया जा रहा है कि माजदा वाहन में करीब 25 से 30 लोग सवार थे, जो एक छट्टी कार्यक्रम से लौट रहे थे। इसी दौरान खरोरा रोड ट्रेलर और माजदा वाहन की टक्कर हो गई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और घटनास्थल पर चीख-पुकार सुनाई देने लगी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और राहत व बचाव कार्य जारी है। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई।

इधर हादसे की खबर मिलते ही रायपुर रेंज के आईजी, एसपी, एडिशनल एसपी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल की ओर रवाना हो चुके हैं। हादसे की वजह फिलहाल साफ नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है । मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। दुर्घटना में घायल कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।




Post a Comment

0 Comments