लखनऊ मण्डल के बुढ़वल स्टेशन पर आयोजित ’’रेल कर्मचारियों हेतु स्वास्थ्य परीक्षण शिविर’’


                                              


लखनऊ 09 जनवरी 2020। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल प्रशासन अपने कर्मचारियों के हित व स्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्ध है। डा0 मोनिका अग्निहोत्री, मंडल रेल प्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ के दिशा निर्देश एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डा0 संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के बुढ़वल स्टेशन पर आयोजित ’’वैलनेस एश्योरेंस मेडिकल चेकअप’’ शिविर में मण्डलीय चिकित्सीय टीम एवं पैरा मेडिकल स्टाफ द्वारा आर॰पी॰एफ॰ कर्मियो, ट्रैक मेन्टेनर एवं स्टेशन पर कार्यरत रेल कर्मचारियों सहित कुल 96 लोगो के स्वास्थ्य की जाॅच की गयी। इस शिविर में अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/बादशाह नगर डा. कुमार उमेश एवं डा॰ वी॰ के॰ पाठक ने कर्मचारियों का ब्लड प्रेशर, ई.सी.जी, मधुमेह, हीमोग्लोबिन, अस्थमा, बाॅडी माॅस इन्डेक्स आदि का परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत दवाओं का वितरण किया गया तथा इंजेक्शन भी लगाये गये।


डा0 कुमार ने कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ ही जीवन में छोटे छोटे बदलाव कर बीमारियों से बचने के तरीके भी बताए। उन्होने कर्मचारियों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने को प्रेरित किया तथा रोगों के प्रति जागरूक किया। कर्मचारियों को दवाओं के बजाए व्यायाम करने, टहलने, योग करने एवं खानपान में सावधानियाॅं बरतने की सलाह दी।


Post a Comment

0 Comments