केंद्र सरकार ने इलाज के लिए 154 नए पैकेजों को दी हरी झंड़ी


आयुष्मान भारत योजना का दायरा और बढ़ेगा। केंद्र सरकार ने इलाज के लिए 154 नए पैकेजों को हरी झंडी दे दी है। 15 फरवरी से इनका लाभ मिलने लगेगा। खासकर, कैंसर का इलाज टाटा कैंसर इंस्टीट्यूट के आधार पर होगा।आयुष्मान योजना प्रदेश में सितंबर 2018 से लागू हुई थी।

अब फीडबैक के आधार पर वर्ष 2020 में योजना में बदलाव किया जा रहा है। केंद्र सरकार ने हाल ही में राज्यों को 154 नए पैकेजों की लिस्ट भेजी है। इसमें क्लीनिकल व सर्जिकल दोनों प्रोसीजर शामिल हैं। साथ ही कई बीमारियों के पैकेज का शुल्क भी बढ़ा दिया गया है, निजी अस्पतालों में इलाज के लिए धन का अभाव अड़ंगा न बने।

केंद्र सरकार ने कैंसर मरीजों का इलाज टाटा इंस्टीट्यूट के आधार पर कराने का फैसला किया है। ऐसे में वहां के विशेषज्ञों से आयुष्मान में कैंसर का पैकेज तय कराया गया। अब रेडियोथेरेपी, सर्जिकल व कीमोथेरेपी से इलाज करने में पैकेज फॉलो नहीं करने होंगे। 1 पैकेज में ही तीनों तरह का इलाज शामिल होगा।

इसमें इलाज की गाइड लाइन भी तय की गई है। योजना से जुड़े कर्मियों का प्रशिक्षण 16 जनवरी से शुरू होगा। इसमें जनपदों में तैनात  डीआइओ, आरोग्य मित्र शामिल होंगे। अब अस्पताल मरीज का ब्योरा दर्ज कर मरीज को अपने स्तर से तत्काल ICU में शिफ्ट कर सकते हैं। साची बाद Verification कर भुगतान करेगा।


Post a Comment

0 Comments