मनियर, बलिया। मनरेगा योजना अन्तर्गत क्षेत्र के मजदूरों को काम न मिलने व मजदूरी का भुगतान समय से न होने तथा मजदूरों संग धांधली व हो रहे लूट खसोट के विरोध में भाकपा माले मनियर इकाई के तत्वावधान में ब्लाक मुख्यालय पर सोमवार को चार सूत्रीय मांगों के साथ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया एवं राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी मनियर को सौंपा गया।
धरना सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव का0 लाल साहब ने आरोप लगाया कि केन्द व प्रदेश सरकार जनता का दिवाला निकाल दिया है देश में NRC लगाकर मूल निवासियों को छंटनी करने मे लगी है। प्रदेश सरकार आंदोलन कर रहे लोगों पर हमला कर जेल में डलवाने का काम किया।प्रदेश में कानून नहीं गुण्डा राज है। वही अखिल भारतीय ग्रामीण खेत मजदूर सभा के जिला संयोजक वशिष्ठ राजभर ने कहा कि मनरेगा योजना पूरी तरह से भ्रष्टाचार की भेंट चढ गयी है लम्बे संघर्ष के बाद मजदूरों के लिए जो कानून बना उसमें सरकार लूट की खुली छूट दे चुकी है। इस योजना में ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी, व रोजगार सेवकों ने लुट लिया। मजदूरों को काम नही मिल रहा है।
ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश में आंतक का राज्य बन्द करने,बेगुनाहों पर बर्बरता पूर्वक दमन और पुलिस की ज्यादतियां बन्द हो। पुलिस एवं सशस्त्र बलों द्वारा हुई हिंसा की घटनाओं एव इस दौरान हुई मौत की न्यायिक जांच हो। 4 गिरफ्तार प्रदर्शनकारियों को अविलंब रिहा करो आदि मांगे रही।
धरना सभा को प्रमुख रुप से राधेश्याम चौहान, नियाज अहमद, भागवत बिन्द, बसन्त कुमार सिंह, लीलावती देवी, रेखा पासवान, जनार्दन सिंह, चन्द्रमा, जितेंद्र पासवान आदि लोग मौजूद रहे संचालन राजू राजभर व अध्यक्षता राम किसुन राजभर ने किया।
0 Comments