बलिया। यूoपी० मेडिकल एण्ड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन जनपद शाखा-बलिया के तत्वाधान में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में एक आवश्यक बैठक दयाशंकर वर्मा जनपदीय अध्यक्ष /प्रांतीय उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में लिपिक संवर्ग की प्रमुख समस्याओं पर विचार विमर्श करते हुए समस्याओं को दूर कराने का निर्णय लिया गया।
बैठक में जनपद में बाबू संवर्ग की आधी खाली पड़ी जगहों पर बाहर से तत्काल बाबुओ को स्थानांतरित कराकर भरने की मांग की गई, जिससे प्रशासनिक कार्यो के समय से पूर्ण होने में हो रही दिक्कतों का समाधान हो सके। वही गैर जनपद से स्थानांतरित होकर लगभग तीन साल से बलिया में सेवारत एक बाबू को अबतक वेतन न मिलने की बात सामने आने पर अध्यक्ष दयाशंकर वर्मा ने कहा कि अब ऐसा नही होगा। सम्बंधित बाबू का वेतन निकलवाने और एरियर का भुगतान कराने के लिये संगठन अपनी पूरी ताकत झोंक देगा और वेतन मिलना सुनिश्चित करायेगा। इस पर सभी सदस्यों ने ताली बजाकर अपना समर्थन दिया। इस बैठक में संगठन के चुनाव कराने पर भी चर्चा हुई।
बैठक के बाद एक कनिष्ठ लिपिक ने नाम न लिखने की शर्त पर बताया कि आज लगा है कि हम बाबुओ का भी कोई अभिभावक है, इससे पहले तो कुछ लोगो को छोड़कर किसी बाबू का कोई महत्व ही नही था।
बैठक में आर0 के0 सैनी वरिष्ठ सहायक, भाष्कर तिवारी प्रशासनिक अधिकारी, अनन्त कनौजिया वरिष्ठ सहायक, मनोज यादव कनिष्ठ सहायक, हरिहानंद कनिष्ठ सहायक, समी तिवारी कनिष्ठ सहायक, ज्ञान यादव कनिष्ठ सहायक, विजय प्रताप सिंह वरिष्ठ सहायक, चंदन कुमार रजक कनिष्ठ सहायक, पीयूष रंजन कनिष्ठ सहायक, आदि मौजूद रहे।
0 Comments