Delhi-NCR में छाया घना कोहरा, विजिबिलिटी हुई ज़ीरो, अभी राहत के आसार नहीं


*उत्तर भारत में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी का कहर जारी है.* अनुमान है कि 1 से 2 जनवरी के बीच यूपी, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली समेत कुछ राज्यों में बारिश हो सकती है.

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) सहित पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में विजिबिलिटी (visibility) शून्य हो गई है. वहीं, आज का न्यूनतम तापमान 2.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. घने कोहरे का असर फ्लाइट्स और रेलवे पर भी पड़ा.

लो विजिबलिटी के चलते उत्तर रेलवे की 30 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. वहीं, दिल्ली एयरपोर्ट पर 3 फ्लाइट्स लेट से चल रही हैं, जबकि कोई भी फ्लाइट अभी तक कैंसिल नहीं की गई हैं. हाड़ कंपाती सर्द हवाएं खासतौर पर रे गया था. लोधी रोड में 2.8 डिग्री सेल्सियस, पालम में 3.2 डिग्री और सफदरजंग में 3.4 डिग्री तापमान दर्ज हुआ. घने कोहरे के कारण शहर में दृश्यता कम हुई और इसने हवाई यातायात और वाहनों के आवागमन पर प्रभाव देखा गया.

*आज कैसा रहेगा मौसम?*
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार से हवा की दिशा बदलने का अनुमान है. ऐसे में दिल्लीवासियों को शीतलहर से थोड़ी राहत मिल सकती है. IMD ने कहा है कि पश्चिमी हिमालय क्षेत्र से चल रही पश्चिमी हवाओं की गति में कमी आने और पूर्वी हवाओं का रुख उत्तरी क्षेत्रों में होने के कारण इन इलाकों में दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान में बताया गया है कि नए साल की पूर्व संध्या पर दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में हल्की बारिश के साथ ओले भी पड़ सकते हैं।


Post a Comment

0 Comments