सहतवार ( बलिया )। नगर पंचायत सहतवार के पूर्व चेयरमैन स्व. बद्रीनाथ सिंह की 20 वीं पुण्य तिथि 19 जनवरी को मनायी जाएगी। इस अवसर पर आयोजित होने वाले समारोह के मुख्य अतिथि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव होंगे। स्व. बद्रीनाथ सिंह सेवा संस्थान की सामुदायिक केन्द्र में गुरुवार की देर रात बैठक में तैयारी पर चर्चा हुई।
प्रसपा के प्रदेश महासचिव नीरज सिंह गुड्डू ने बताया कि स्व बद्रीनाथ सिंह की पुरानी पत्थर की प्रतिमा की जगह पीतल की नयी आदमकद प्रतिमा लगाई जा रही है। पुण्यतिथि समारोह के दौरान उसका अनावरण शिवपाल सिंह यादव करेंगे। उन्होंने संस्थान के सदस्यों से समारोह की तैयारियों में जुट जाने की अपील की। बैठक में संस्थान के अध्यक्ष पवन कुमार, तकई प्रसाद, भूपेंद्र यादव, समर सिंह, योगेन्द्र सिंह, टुनटुन, मनोज गुप्त, राजेश्वर सिंह, गोपाल, हरिबाबा, अखिलेश पाठक, मुहर्रम मियां, पीएन सिंह, अमलेश सिंह, ध्रुव सिंह आदि थे।
0 Comments