बालूपुर में लगा पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला


मनियर, बलिया ।क्षेत्र के ग्राम बालूपुर में शुक्रवार को पशुपालन विभाग के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया।
मेले का उद्घाटन ग्राम प्रधान रामजी यादव ने किया। इस पशु आरोग्य मेले में भारी संख्या में आसपास के गांवों के पशुपालको ने अपने पशुओं के साथ हिस्सा लिया। इस पशु आरोग्य मेले में करीब 447 पशुओं का उपचार, लघु शल्य चिकित्सा,बांझपन चिकित्सा एवं कृत्रिम गर्भधान किया गया।
पशु आरोग्य मेले में उपस्थित पशुपालको को संबोधित करते हुए मंच संचालक डा0 राज भार्गव ने पशुओं के विभिन्न रोगों के लक्षण व रोकथाम के बारे में विस्तार से बताया। तथा मेला प्रभारी पशुचिकित्साधिकारी मनियर डा0 लालबहादुर ने पशुपालन की विभिन्न योजनाओं,पशुधन बीमा,व एक वर्ष तक कैसे हरा चारा पशु पायें व पशुओं के टीकाकरण  की विस्तृत जानकारी पशुपालकों को दी।तथा डा0 संजीव व डा0 संजय ने पशुओं में होने वाली बांझपन से संबंधित व पशुओं के रख रखाव की  सामान्य जानकारी दी।
इस पशु आरोग्य मेले में जिले भर के पशुचिकित्सकों ने हिस्सा लिया।उपस्थित लोगों में से मुख्य रूप से डॉ0ओम प्रकाश प्रजापति ,डॉ आलोक गौरव,डा0 सुनील तथा पशुधन प्रसार अधिकारी  प्रेमशंकर,तथा वेट0 फार्मा0 राजू तथा चतुर्थश्रेणी कर्मचारी आदि लोग उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments