*मंडलायुक्त की अध्यक्षता में हुई विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक*
*बलिया।* मण्डलायुक्त श्रीमती कनक त्रिपाठी की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यक्रमों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
शासन के नये शासनादेश के अंतर्गत शासन की प्राथमिकताओं एवं विकास कार्यक्रमों की प्रभावी अनुश्रवण एवं स्थलीय निरीक्षण हेतु मंडलायुक्त श्रीमती कनक त्रिपाठी जनपद में भ्रमण के दौरान कानून व्यवस्था और विकास की समीक्षा विभागवार एवं योजनावार बारी-बारी से किया गया। अधिकारियों से बारी बारी से परिचय प्राप्त किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में कानून व्यवस्था महिला सुरक्षा की समीक्षा की गई तथा शहर में जाम की समस्या के बारे में नगरपालिका से पूछा गया कि शहर में किसी जगह खाली हो तो पार्किंग की व्यवस्था की जाय। भू माफियाओं को चिन्हित करके भूमि को खाली कराएं, ग्राम सभा में कब्जा की जमीन को खाली कराया जाए, सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले व्यक्तियों के ऊपर एफ आईआरदर्ज करायी जाए। अवैध खनन, गोवंश संरक्षण, बृहद गौशाला निर्माण की प्रगति, अस्थाई गौशाला की स्थिति, मुराडी पशुओं की रोकथाम, चारे की व्यवस्था, पॉलिथीन की रोकथाम, आयुष्मान भारत के अंतर्गत गोल्डन कार्ड बनाने की प्रगति, राष्ट्रीय खाद्य योजना, गन्ना मूल्य भुगतान, स्वस्थ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी) नलकूपों की स्थिति, सड़कों अनुरक्षण की स्थिति, पेंशन योजना, छात्रवृत्ति कन्या सुमंगला योजना को बारी बारी से सभी योजनावार समीक्षा किया गया।
कार्य में लापरवाही पर अधिकारियों की फटकार लगाई और कहा कि जो कार्य अधूरा है उसको कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिये और जिम्मेदारी के साथ कार्य करे। बाढ़ से हुई क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस पुल को तत्काल बनवाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी भावनी सिंह खंगारौत, एसपी देवेंद्र नाथ, एडीएम रामआसरे, एसडीएम सदर अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, एसडीएम सिकन्दरपुर राजेश कुमार यादव, डीडीओ, सीआरओ एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 Comments