सेवा में संपादक एवं रेल संवादाता
प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया
महोदय ,
बलिया स्टेशन पर माननीय सांसदों द्वारा सौ फुट ऊँचे स्तम्भ पर राष्ट्र ध्वज के ध्वजारोहण एवं विद्युतिकृत रेल खण्ड पर तीव्रगामी नई (मेनलाइन इलेक्ट्रिकल मल्टीपुल यूनिट) मेमू नियमित सेवा छपरा-बलिया-गाजीपुर सिटी -वाराणसी सिटी के शुभारम्भ के अवसर पर आप सादर आमंत्रित है।
स्थान-बलिया रेलवे स्टेशन समय :- 11:30
कृपया उक्त अवसर पर समय से उपस्थित होकर कवरेज कराने का कष्ट करें ।
14 अक्टूबर से चलने वाली नियमित मेमू ट्रेन का समय इस प्रकार से होगा :-
वाराणसी सिटी- बलिया- छपरा
D.05:00 08:22 Ar.09:50
Ar.14:15 11:45 D. 10:05
D.14:25 17:00 Ar.18:35
Ar.23:50 20:32 D. 19:00
इस ट्रेन में कुल 08 कोच हैं,जिनमें 06 सामान्य कोच एवं 02 मोटर कार(वेंडर सीट के साथ) उपलब्ध है । इस गाड़ी की वहन क्षमता 1572 व्यक्तियों (618 सीटिंग एवं 954 स्टैंडिंग)है । यह गाड़ी रविवार को छोड़कर सप्ताह के छः दिन चलेगी ।
0 Comments