बलिया: मारपीट के बाद हुई मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने थाने पर शव को रखकर किया चक्काजाम, नेता प्रतिपक्ष पहुंचे मौके पर






बाँसडीह (बलिया)  क्षेत्र के नैना मे रविवार को मारपीट के बाद हुयी मौत की घटना से गुस्साये ग्रामीणो ने तत्काल सभी आरोपियो को गिरफ्तारी को लेकर मृतक की शव को लेकर सोमवार के शायं सहतवार थाने के सामने रोड पर रखकर चक्का जाम कर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। उधर से गुजर रहे नेता प्रतिपक्ष व क्षेत्रिय विधायक रामगोबिन्द चौधरी ने पिड़ितो को तत्काल सहायता व आरोपियो को गिरफ्तार करने को कहा। वही बसपा के पूर्व विधायक गोरख पासवान ने भी आरोपियो को तत्काल गिरफ्तार करने को कहा और पिड़ित के परिवार को पच्चास लाख रुपये नगद व परिवार के एक सदस्य की नौकरी से सम्बन्धित एक पत्रक मुख्य मन्त्री के नाम एसडीएम बाँसडीह को सौपा। जिस पर एसडीएम बाँसडीह अन्नपूर्णा गर्ग ने कहा कि पत्रक शासन को दे दिया जायेगा। कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए सहतवार, रैवती, बैरिया व बाँसडीह कोतवाली की पुलिस बल मौजूद थी। मौके पर पहुँची एसडीएम बाँसडीह, एडीशनल एसपी द्वारा गिरफ्तारी के अश्वासन के दो घण्टे बाद जाम समाप्त हुआ।
ज्ञात हो कि रविवार को दिन मे ग्राम सभा नैना मे पैसा को लेकर कुछ लोग दुकानदार शोभनाथ पासवान को लाठी डण्डे से पीटकर गम्भीर रुप से घायल कर दिये थे। जिसका ईलाज के दौरान बलिया हास्पिटल मे मौत हो गयी थी। लड़के के पिता भृगुनाथ पासवान के तहरीर पर सहतवार पुलिस ने पाँच लोगो के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी थी। जिसमे एक आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर सहतवार पुलिस ने विभिन्न धाराओ मे जेल भेज दिया है।



 

 



 

Post a Comment

0 Comments