बलिया। जिले के विभिन्न भागों में हनुमत जयंती शुक्रवार को पूर्ण श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान हनुमान मंदिरों को भव्य रुप से सजाया गया और विधिवत पूजन अर्चन किया गया। हनुमान जयंती को लेकर भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिला।
नगर के हनुमान गढ़ी मंदिर में हनुमान जी को चोला चढ़ाने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। काफी संख्या में जुटे हनुमत भक्तों ने पूरी आस्था के साथ पूजन कर मनवांछित कामना पूर्ति के साथ ही सुख यांति की प्रार्थना की। लोगों को प्रसाद वितरित किया गया। इसी क्रम में रेपुरा गांव में खेमराज बाबा का वार्षिक पूजा एवं हनुमत जयंती का आयोजन किया गया। स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा की खेमराज बाबा की बड़ी कृपा पूरे क्षेत्र पर रही है। मान्यता है कि खेमराज बाबा रक्षा कवच के रूप में लोगों की सुरक्षा करते हैं। कहा की भगवान हनुमान से सेवा की प्रेरणा लेनी चाहिए।
युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा कि खेमराज बाबा और भगवान हनुमान के आशीर्वाद से कुछ भी प्राप्त किया जा सकता है। कहा कि देश के किसानों, मजदूरों और नौजवानों की दशा सुधारने के लिए ठोस पहल होनी चाहिए। इस मौके पर अजय राय मुन्ना, अजीत मिश्रा, अभिराम त्रिपाठी, मोहन सिंह, सुनील पासवान, रविशंकर राय पप्पू, प्रभाकर राय, बैजू राय, अविनाश राय, पीयूष सिंह, दयानंद राय, गुड्डु सिंह, अभिषेक राय आदि मौजूद थे।
गड़वार रुद्र अवतार श्री हनुमान जी के प्राकट्य दिवस (हनुमान जयंती) पर क्षेत्र के हनुमान मंदिरों में श्रद्धालु भक्तों द्वारा दर्शन, पूजन किया गया। इस अवसर पर हनुमान गढ़ी मंदिर पर बुढ़ऊ निवासी कामेश्वर सिंह द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर अभिषेक सिंह, अतुल आनंद सिंह, धनंजय, मन्नू लाल, अंजनी गुप्त, मनोज सिंह आदि मौजूद थे। पूजन कार्य पुजारी भोला बाबा द्वारा कराया गया।
0 Comments