बलिया पुलिस को सम्मान, विश्वनाथ यादव बने गोल्ड मेडलिस्ट


बलिया पुलिस को गौरव : निरीक्षक विश्वनाथ यादव को उत्कृष्ट कार्यों के लिए मिला पुलिस महानिदेशक का स्वर्ण पदक

बलिया। 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर बलिया पुलिस के लिए गर्व का क्षण सामने आया है। जनपद बलिया के सर्विलांस सेल प्रभारी निरीक्षक श्री विश्वनाथ यादव को उनके उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्यों के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक, लखनऊ की ओर से स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

उल्लेखनीय है कि निरीक्षक श्री विश्वनाथ यादव को दिनांक 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए नामित किया गया था। उन्हें यह सम्मान अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन, वाराणसी द्वारा प्रदान किया गया। इस दौरान उन्हें पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश की ओर से प्राप्त स्वर्ण पदक पहनाकर तथा प्रशस्ति पत्र सौंपकर सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने निरीक्षक श्री विश्वनाथ यादव के कार्यों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस उपलब्धि से न केवल सर्विलांस सेल बल्कि पूरे बलिया पुलिस महकमे में हर्ष और गौरव का माहौल है।



Post a Comment

0 Comments