बलिया। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के कैंप कार्यालय नारायणी सिनेमा परिसर में आयोजित तैयारी बैठक में बाबू मैनेजर सिंह मैराथन के आयोजन की रूपरेखा तय की गई। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि मैराथन का आयोजन आगामी 28 जनवरी को किया जाएगा।
बैठक में आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रचार-प्रसार, प्रतिभागियों के पंजीकरण, ठहराव, भोजन व्यवस्था सहित तमाम महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। आयोजन समिति की ओर से पंजीकरण के लिए वेबसाइट www.babumanagersinghmarathon.in को सार्वजनिक किया गया है। इसके साथ ही प्रतिभागी फोन नंबर 011-69269086 पर संपर्क कर 27 जनवरी की शाम 5 बजे तक पंजीकरण करा सकते हैं। ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा वीर लोरिक स्टेडियम में 27 जनवरी को सुबह से शाम 5 बजे तक उपलब्ध रहेगी।
आयोजकों ने बताया कि इस मैराथन में भारत के साथ-साथ पड़ोसी देशों के खिलाड़ी भी प्रतिभाग करेंगे, जिससे यह आयोजन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाएगा।
इसी दौरान आगरा में आयोजित राज्य स्तरीय पंजा कुस्ती प्रतियोगिता में बलिया के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की भी सराहना की गई। कोच चंद्रकांत राय ‘राजू’ के नेतृत्व में बलिया टीम ने दो स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि पर खिलाड़ियों और कोच को अंगवस्त्रम व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
बैठक की अध्यक्षता पंकज सिंह ने की। इस अवसर पर राजेश गुप्ता, दिनेश प्रसाद (सचिव, माध्यमिक खेल बलिया), शशिकांत ओझा (अध्यक्ष, बेलहरी शिक्षक संघ), अजीत सिंह, राजीव पाठक, कुंदन गुप्ता, दुर्गेश यादव, शिवम्, राकेश, अश्विनी, मनीष यादव, आशीष सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


0 Comments