चितबड़ागांव, बलिया। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी अघोर परिषद ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को विश्व प्रसिद्ध संत महराज श्री किनाराम बाबा के गुरुपीठ शिवाराम बाबा समाधि, कारों परिसर में किया गया। कुल लगभग 400 जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए।
यह पावन सेवा कार्य अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम, पड़ाव वाराणसी के निर्देशन में श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा कारों, बलिया एवं गाजीपुर द्वारा संपन्न हुआ। कार्यक्रम पूर्णतः सेवा भावना और मानवीय संवेदनाओं से ओतप्रोत रहा।
कार्यक्रम में प्रधान कार्यालय से ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, देशरत्न पांडेय, शांतुन सिंह, संजय सिंह, अरविंद सिंह, सच्चितानंद सिंह, अभिषेक उपाध्याय सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। साथ ही गोविन्द प्रताप सिंह, देशराज पाठक एवं शम्भू सिंह की भी सक्रिय उपस्थिति रही।
कंबल वितरण से पूर्व एक लघु गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें श्री सर्वेश्वरी समूह के लोककल्याणकारी कार्यों पर विस्तार से चर्चा हुई। शुभम पाठक द्वारा श्री गुरु गीता का पाठ किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता डॉ. के. सी. सिंह ने की, जबकि संचालन रोशन कुमार श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष द्वारा किया गया।
इस सेवा कार्य में शाखा कारों बलिया एवं गाजीपुर के अध्यक्ष संजय सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। साथ ही कल्लू सिंह, सत्यनारायण सिंह एवं महेन्द्र राय सहित अन्य सहयोगियों का योगदान भी सराहनीय रहा।
कार्यक्रम में अनिल सिंह, चंद्रदीप रावत, रामबसंत सिंह, धनंजय सिंह, अभय सिंह, बी. के. सिंह, रंजीत सिंह, राघवेन्द्र कुमार सिंह, ललिता पाण्डेय, अशोक पाण्डेय सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


0 Comments