जिलाधिकारी व एसएसपी ने निर्माणाधीन हेलीपैड स्थल का किया स्थलीय निरीक्षण


संवाददाता परमजीत कौर अयोध्या धाम 

अयोध्या। प्रधानमंत्री जी द्वारा श्री राम जन्मभूमि परिसर में प्रस्तावित ध्वजारोहण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में जिलाधिकारी  निखिल टीकाराम फुंडे ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर के साथ साकेत महाविद्यालय परिसर में निर्माणाधीन हेलीपैड स्थल का शनिवार को स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को ट्री-गार्ड की रंगाई–पुताई सुनिश्चित कराने, जहां-जहां बाउंड्री वॉल क्षतिग्रस्त है वहां अस्थायी बैरिकेडिंग लगाने तथा हेलीपैड क्षेत्र में घास कटाई और समुचित साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष जोर देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए सभी व्यवस्थाएं मानक के अनुरूप दुरुस्त रहें।

निरीक्षण के समय प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता, कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।



Post a Comment

0 Comments