बलिया : अधिवक्ता अहमद हसन उमरा यात्रा पर रवाना, परिजनों व शुभचिंतकों ने दी दुआएं


बलिया। शहर के बिशुनीपुर निवासी अधिवक्ता अहमद हसन उर्फ बेलाल गुरुवार को अपनी माता (वाल्दह) और बड़ी बहन के साथ लखनऊ एयरपोर्ट से पवित्र उमरा यात्रा पर मक्का शरीफ के लिए रवाना हुए। रवाना होने से पहले लखनऊ पहुंचने पर परिजनों, दोस्तों और रिश्तेदारों ने उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया और इस मुबारक सफर के लिए दुआएं दीं।

अधिवक्ता अहमद हसन अपने परिवार के साथ गुरुवार की रात बलिया स्थित आवास से लखनऊ के लिए निकले। यात्रा के दौरान उनके छोटे भाई एवं पत्रकार जमाल आलम भावुक हो उठे। वे अपने बड़े भाई, मां और बहन को एयरपोर्ट तक छोड़ने के लिए साथ गए थे। उमरा यात्रा के दौरान परिवार एवं समाज के बीच भावनात्मक माहौल देखने को मिला। सभी ने अल्लाह से दुआ की कि उनका सफर आसान, सुरक्षित और बरकतों से भरा रहे।


अधिवक्ता अहमद हसन के आवास पर बड़ी संख्या में लोग शुभकामनाएं देने पहुंचे। इनमें असगर अली, समाजसेवी सुरेश शाह, हाजी वकील अहमद अंसारी, शकील अहमद अंसारी, अरविंद सिंह, हरिवंश कुमार, शमीम अहमद, अरमान अली, साजिद अली, इबरार खान, जुलकर नैन उर्फ बादशाह, जामा मस्जिद के सदर अकबर खान, एहसान शेख उर्फ मोनू, शाह आलम, वरिष्ठ समाजसेवी शिबू भाई, अदनान आसीफ, अब्दुल कादीर, अब्दुल सादिक, शाहबाज खान, शहनवाज खान, रेहान खान समेत कई प्रतिष्ठित लोग शामिल रहे।

सभी ने अधिवक्ता अहमद हसन को उमरा की पवित्र यात्रा के लिए दिल से दुआएं दीं और उनकी सकुशल वापसी की कामना की।



Post a Comment

0 Comments