वाराणसी, 03 अक्टूबर 2025। सम्पूर्ण भारतीय रेलवे के साथ-साथ वाराणसी मंडल पर 02 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक “स्वच्छता पखवाड़ा” एवं 02 से 31 अक्टूबर तक विशेष स्वच्छता अभियान-5.0 चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज 03 अक्टूबर को मंडल पर “स्वच्छ स्टेशन दिवस” के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर नामित अधिकारियों की देखरेख में बनारस, वाराणसी सिटी, गाजीपुर सिटी, बलिया, प्रयागराज रामबाग, आज़मगढ़, मऊ, भटनी, देवरिया सदर, सीवान एवं छपरा सहित सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर सघन स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्टेशनों पर नालियों, शौचालयों, यात्री प्रतीक्षालयों, पे-एंड-यूज़, प्लेटफॉर्म, ट्रैक, ड्रेनेज और सर्कुलेटिंग एरिया की विशेष सफाई कर उन्हें प्लास्टिक मुक्त बनाने का प्रयास किया गया।
स्टेशनों पर तीन रंग के कूड़ेदानों की व्यवस्था की गई तथा यात्रियों व कर्मचारियों को उनके सही उपयोग के महत्व से अवगत कराया गया। स्वास्थ्य निरीक्षकों द्वारा वाटर बूथों के नल एवं हाइड्रेंट पाइप का भी निरीक्षण किया गया।
यात्रियों को जागरूक करने के लिए ‘कूड़ेदान भरें, कूड़ेदान दान करें’ अभियान चलाया गया और मुफ्त डस्टबिन वितरित किए गए। इस दौरान पोस्टर, बैनर, प्रभात फेरी और जन सूचना प्रणाली के माध्यम से भी यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
स्वच्छता पखवाड़े के तहत 04 अक्टूबर को भी ‘स्वच्छ स्टेशन दिवस’ मनाया जाएगा, जिसमें अन्य स्टेशनों पर गहन साफ-सफाई अभियान चलाया जाएगा। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी।
0 Comments