चितबड़ागांव (बलिया)। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नसीरपुर कला निवासी सनी कुमार पासवान (24 वर्ष) पुत्र जीवन लाल पासवान की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, सनी अपने मित्र मुकेश खरवार पुत्र राजेश खरवार के साथ बीते शुक्रवार (26 सितंबर) देर शाम बाइक से किसी कार्यवश चिलकहर के लिए निकला था। देर रात तक सनी घर नहीं लौटा, जिससे परिजनों में चिंता बढ़ गई और खोजबीन शुरू हुई।
शनिवार (27 सितंबर) दोपहर बाद सनी की लाश फेफना थाना क्षेत्र के डुमरी चट्टी के पास सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ी मिली। आशंका जताई जा रही है कि बाइक सवार सनी ने सड़क पर अचानक आए जंगली जानवरों को बचाने की कोशिश की, जिससे दुर्घटना हो गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बलिया सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया। ग्रामीणों में यह सवाल भी उठ रहा है कि जब दोनों युवक साथ निकले थे तो दुर्घटना के समय मुकेश सुरक्षित घर कैसे पहुंच गया।
0 Comments