अमर सिंह की पुण्यतिथि पर प्रतिमा स्थापना की मांग, क्षत्रिय समाज ने दिखाई एकजुटता


बलिया/आजमगढ़। ठाकुर अमर सिंह की पांचवीं पुण्यतिथि के अवसर पर आजमगढ़ में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में एकता, श्रद्धा और आत्ममंथन का अद्वितीय संगम देखने को मिला। कार्यक्रम में प्रदेशभर से आए क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधियों और अमर सिंह के अनुयायियों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद कुंवर हरिवंश सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए अमर सिंह के योगदान को अविस्मरणीय बताया और आजमगढ़ में उनकी प्रतिमा स्थापना की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि महासभा इसके लिए हरसंभव सहयोग करेगी।

उन्होंने वर्ष 2010 में अमर सिंह के नेतृत्व में निकाली गई चेतना रथ यात्रा को क्षत्रिय समाज के आत्मगौरव और जागरूकता का प्रतीक बताया। इस यात्रा का समापन 28 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में हुआ था।



इस अवसर पर राघवेंद्र सिंह राजू ने राजनीति में क्षत्रिय समाज की घटती भागीदारी पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि जहां 1980 में कांग्रेस के 139 विधायक राजपूत थे, वहीं 2024 में उत्तर प्रदेश में सिर्फ 51 ही बचे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या यह सत्ताधारी दलों की सोची-समझी साजिश है?

सभा के दौरान कुंवर हरिवंश सिंह ने हिंदू राष्ट्र, रामराज्य और इतिहास में राजपूतों की भूमिका पर खुलकर विचार रखे। उन्होंने लोकतंत्र में महिलाओं की असुरक्षा को भी गंभीर मुद्दा बताया और रियासतों के समय की तुलना की।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने अमर सिंह को प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि उन्होंने देश और प्रदेश में कीर्तिमान स्थापित किए, उनके अनुयायियों को उनके पदचिह्नों पर चलना चाहिए। वहीं गोरखपुर जिला अध्यक्ष अश्विनी कुमार सिंह 'लालू' ने आरोप लगाया कि राजनीतिक दल क्षत्रिय समाज को हाशिए पर लाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब समाज अपने अधिकारों के लिए जागरूक और संगठित हो चुका है।



श्रद्धांजलि सभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, गोरखपुर मंडल अध्यक्ष रविंद्र प्रताप सिंह, आजमगढ़ जिला अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, विक्रम बहादुर सिंह सहित कई अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया।

इस दौरान देश-प्रदेश के विभिन्न जिलों से हजारों की संख्या में क्षत्रिय समाज के लोगों ने सहभागिता कर ठाकुर अमर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।





Post a Comment

0 Comments